तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के मैहर जिले का है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
25 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का चंदन-ड्रायफ्रूट और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार
खड़ी ट्रॉली से मोटरसाइकिल जा टकराई
दरअसल घटना मैहर जिले के मुकुंदपुर चौकी अंतर्गत गुजरा टोल प्लाजा के पास इंडियन गैस एजेंसी के समीप देर रात की है। सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जा टकराई, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
रीवा से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक रीवा से मजदूरी करके अपने गांव जमुना वापस लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अंकित सोंधिया, दीपक कोल और नागेन्द्र कोल के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा पुलिस चौकी मुकुंदपुर प्रभारी नागेश्वर मिश्रा मौके पर पुलिस बल के साथ शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन भिजवा दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


