संतोष तिवारी,जगदलपुर. एक बार फिर दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, वही इन हादसों में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहला मामला बनिया गावं का है, जहां आमने सामने आ रहे एक ट्रक और इनोवा कार आपस में भिड़ गये. यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि इनोवा में सवार पांच में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही बाकी के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए है.
बताया जा रहा है कि यह इनोवा कार रायपुर से जगदलपुर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. वहीं इस मामलें में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर की तलाश शुरू कर दी है.
दूसरी घटना जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है. जहां मोटर साइकिल सवार एक मोड़ पर अपने वाहन से नियत्रंण खोने के कारण हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.