शेख आलम, धरमजयगढ़. जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गये हैं. ये सभी सदस्य एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. जो एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे उसी दौरान हादसे का शिकार हो गये.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह के बाद बाईक से लौट रहे थे, उसी दौरान बेहरामार मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने इन बाईक सवार को रौंद दिया. जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.