रवि गोयल, जांजगीर. थाना हसौद अंतर्गत ग्राम नरियरा में चेन स्कैनिंग कर भाग रहे लुटेरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित कुशीबाई साहू ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह घर से सब्जी बेचने के लिए नरियरा जा रही थी. तभी एक मोटर सायकल पर तीन लोग सवार होकर आए. महिला के पास मोटर सायकल खड़ा करके रास्त पूछने लगे, इसी दौरान बाइक पर पीछे के सीट पर सवार लुटेरे ने महिला के गले से चेन खींच लिया.
घटना के बाद तीनों वहा से फरार हो गए. इसके बाद पीछे से आ रहे बाइक सवारों को महिला ने अपने साथ हुई आपबीती बताई. जिसके बाद फौरन ही बाइक सवारों का पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर सोने की चैन खींचकर भाग रहे लुटेरों को दबोच लिया गया.
इसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. पुलिस ने मौक पर पहुंचकर आरोपी चूड़ामणि दिनक उम्र 27 वर्ष, ओम प्रकाश महिलांगे उम्र 24 वर्ष, घासीदास उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 8 ग्राम सोने की चैन बरामद करक लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपी पर धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.