कीव, यूक्रेन। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष प्रभावित डोनबास क्षेत्र में एक ‘विशेष सैन्य अभियान’ को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यूक्रेन के सबसे बड़े हवाई अड्डे बॉरिस्पिल और पूर्वी एवं दक्षिणी क्षेत्रों में कई सैन्य प्रतिष्ठान धमाकों की गूंज से दहल उठे हैं. यूक्रेन की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया आउटलेट्स का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेनी इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय बॉरिस्पिल से यात्रियों और कर्मचारियों को निकाल रहा है.

यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा करने की मंशा नहीं- रूस

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में रूसी सीमा के पास पूर्वी यूक्रेन में फ्रंटलाइन में क्रामाटोरस्क शहर में, कीव के पास वासिलकिव शहर में, मध्य यूक्रेन के नीप्रो शहर में और साथ ही दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में भी हमले हुए. पुतिन ने गुरुवार की सुबह एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि डोनेट्स्क और लुहान्स्क के डोनबास गणराज्य के प्रमुखों के अनुरोध के जवाब में उन्होंने उन लोगों की रक्षा के लिए एक विशेष सैन्य अभियान चलाने का फैसला किया है जो ‘आठ साल से यूक्रेनी शासन के दुर्व्यवहार और नरसंहार से पीड़ित हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दोहराया कि मास्को की ‘यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है.’

यूक्रेन-रूस तनाव के बीच 242 भारतीय छात्र सुरक्षित पहुंचे दिल्ली, अब है पढ़ाई की चिंता, बयां किया यूक्रेन का हाल, ‘भारत माता की जय’ के लगाए नारे

 

यूक्रेन ने रूस के एक फाइटर जेट को मार गिराया

हमले का यूक्रेन ने भी जवाब दिया और रूस के एक फाइटर जेट को मार गिराया. यूक्रेन ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और इस जंग को जीतेंगे. यही वक्त है, जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे रोकना चाहिए. थोड़ी देर बाद यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया. यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से यानि रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है. लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं.

यूक्रेन में फंसे पंजाब-हरियाणा के छात्र, वॉर शुरू होने के चलते अपने-अपने फ्लैट में हुए कैद, यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी

 

रूस ने ताजा स्थिति को देखते हुए यूक्रेन और बेलारूस से लगी अपनी पश्चिमी सीमाओं पर गुरुवार से नागरिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष प्रभावित डोनबास क्षेत्र में ‘विशेष सैन्य अभियान’ को अधिकृत करने के तुरंत बाद घोषणा की गई. इस बीच, यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन सिविल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएएम) ने कहा कि संभावित खतरों को देखते हुए यूक्रेनी हवाई क्षेत्र में विमानन उड़ानें सीमित हैं. नोटिस में कहा गया है कि कीव, डिनेप्र, लवॉव और ओडेसा हवाई अड्डों के लिए उड़ानें ‘नागरिक उड्डयन के लिए संभावित खतरे के कारण प्रतिबंधित हैं’.

 

पिछले दिन 242 छात्र वापस लौटे थे भारत, आज गया विमान बैरंग वापस लौटा

रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव के बीच 242 भारतीय छात्र मंगलवार देर शाम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित भारत लौट आए. भारत ने इस विशेष अभियान को अंजाम देने के लिए ड्रीमलाइनर बी-787 विमान तैनात किया है, जिसके तहत यूक्रेन से नई दिल्ली के लिए उड़ानें संचालित की गईं. हालांकि हमले के कारण आज रेस्क्यू के लिए गया एयर इंडिया का विमान बिना किसी को लिए वापस लौट आया है. वहां अभी भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जो अपने-अपने फ्लैट्स में कैद हैं.