पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. जिले के लाइवलीहुड कॉलेज कौंदकेरा में तीन छात्रों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. प्रशिक्षण ले रहे आधे से ज्यादा छात्र सामान बांधकर घर निकल गए, साथ खुदकुशी की कोशिश करने वाले तीनों छात्र भी अपने घर चले गए हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है की वो कॉलेज की मैनेजमेंट की व्यवस्था से परेशान हैं. छात्रों ने कॉलेज में हंगामा करते हुए मनमानी की शिकायत भी की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है.

दरअसल करीब 50 छात्र कॉलेज छोड़कर घर निकल गए. कॉलेज में 183 से अधिक युवकों का पंजीयन किया गया था. कुछ लोग कल नाराज होकर वापस राजनांदगांव लौट गए थे. अभी लगभग 80 युवा कैंप में हैं. सभी युवकों को उनके मूल कागजात भी लौटा दिए गए हैं. इस बारे में सेंटर के कमांडेंट राजीव शाह ने बताया की 30 से अधिक युवक लौट गए हैं, ये प्रदेश से बाहर नौकरी देने से असंतुष्ट हैं. युवकों के मूल दस्तावेज वापस कर दिए गए हैं.  प्रशिक्षण प्राप्त करने आए राजनांदगांव के युवाओं ने अपनी आपबीती बताई थी कि वे इस कदर प्रताड़ित थे कि उन्हें खुदकुशी करने तक का प्रयास करना पड़ा था.

छात्रों ने बताया कि उनके मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन की मूल प्रतियों को प्रबंधन ने जबरन रख लिया था. हम लोगों को सभी कमियों से समझौता करने के लिए बाध्य किया जाता था. दो दिन पहले नाइट ड्यूटी पर रहे भावशंकर ने बताया कि तीन से चार युवकों ने रात में मार्कशीट नहीं मिलने से परेशान थे. वे गेट के पास फांसी लगाने का प्रयास किए थे.

राजिम थाना प्रभारी रविशंकर साहू ने युवाओं के सामने ही प्रबंधन से मूल दस्तावेज लौटाने के निर्देश दिए. कहा कि किसी के मूल दस्तावेज अपने कब्जे में रखना और किसी काम के लिए बाध्य करना अपराध की श्रेणी में आता है. जो भी स्वेच्छा से ट्रेनिंग छोड़कर जाने चाहते हैं, उन्हें वापस जाने दिया जाए और किसी भी प्रकार से दबाव में रखकर ट्रेनिंग न दी जाए. जिसके बाद मामला शांत हुआ और प्रबंधन ने छात्रों के मूल दस्तावेज वापस कर दिए है.