रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान जारी है. पहले दो घंटे में औसत 10 फीसदी तक मतदान हुआ है. फिलहाल मतदान सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है, लेकिन दंतेवाड़ा में एक पोलिंग बूथ को दूसरे गाँव में शिफ्ट किया गया. दंतेवाड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र एटेपाल मतदान केंद्र को बड़े गुडरा गाँव में बना दिया गया. वहीं कुछ जगहों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर हंगामे मचने की ख़बर भी है.

दूसरे चरण में कुल 21 जिलों के 36 विकासखंडों के दो हजार 505 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. इन पंचायतों में कुल 23 हजार 013 जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे.  इनमें 19 हजार 870 वार्ड पंच, दो हजार 396 सरपंच, 658 जनपद सदस्य और 89 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं. वार्ड पंच के लिए 48 हजार 952, सरपंच के लिए दस हजार 496, जनपद सदस्य के लिए दो हजार 870 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 405 प्रत्याशी मैदान में हैं.  सुव्यवस्थित और सुरक्षित मतदान के लिए 38 हजार 435 मतदान कर्मियों और नौ हजार 608 सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

आपको बता दें कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है. लेकिन वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सवेरे 06:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. मतदान के ठीक बाद मतगणना होगी. दूसरे चरण में छह हजार 353 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता कुल 62 हजार 723 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 15 लाख 21 हजार 721 महिला, 15 लाख 34 हजार 894 पुरुष एवं 33 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.