नई दिल्ली. सीमापुरी से सटे गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में दबदबे के लिए दो गैंग में जमकर फायरिंग हुई थी. इससे तीन जख्मी हुए थे. क्राइम ब्रांच ने अब वॉन्टेड तीन बदमाशों को शास्त्री पार्क इलाके से दबोचा है. इनकी शिनाख्त नई सीमापुरी के बाबू (40), लोनी के मजहर (40) और नई सीमापुरी के शेख महमूद (25) के तौर पर हुई है. इनसे तीन पिस्टल और 12 कारतूस रिकवर हुए हैं. इन सभी पर यूपी में कई केस दर्ज हैं.

स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में 6-7 नवंबर को टोनी गैंग और पिंकी गैंग के बीच फायरिंग हुई. इसमें टोनी गैंग के दो और पिंकी गैंग का एक मेंबर जख्मी हो गया. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया. एसआई मोनू चौहान और एचसी मोहित को इस वारदात में शामिल तीन बदमाशों के शास्त्री पार्क-सीलमपुर इलाके में आने की सूचना मिली.

 एएसपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष दायमा की टीम ने कार में आए तीनों बदमाशों को पकड़ा. कड़ी पूछताछ में इन्होंने वारदात में संलिप्तता कबूल की और पिंकी गैंग से होने का खुलासा किया. आरोपी मजहर ने बताया कि वो गाजियाबाद जिले से छह महीने के बाद तड़ीपार था, जिसे पिंकी ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पनाह दी. टोनी गैंग ने 6 नवंबर 2023 को पिंकी गैंग को धमकी दी. इसने जानकार आजाद उर्फ जुनैद से पिंकी गैंग के लिए हथियार जुटाए. शालीमार गार्डन में दबदबे के लिए दोनों के गैंग के बीच लगातार झगड़ा होता रहता है. टोनी गैंग का लीडर जावेद उर्फ टोनी है, जिस पर 17 केस हैं. पिंकी गैंग का लीडर उसका पति आजाद उर्फ रक्खाल है, जो ड्रग तस्करी के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में है. इसलिए पिंकी ही गैंग की गतिविधियों को संभाल रही है.