रायपुर. शादी-ब्याह की ऑन लाइन साइट मैट्रिमोनियल में अधेड़ महिलाओं का प्रोफाइल देखकर उन्हें फंसाकर ठगी करने वाले जालसाज को पकड़ने अब पीड़ित महिलाएं ही एकजुट हो गईं हैं. रायपुर की पीड़ित महिला अधिकारी ने मुंबई और गुजरात की महिलाओं से मुलाकात कर उसका क्लू जुटाने में पुलिस की मदद की है. पुलिस को जालसाज का आधार कार्ड मिला है. उसमें गुजरात का पता है. पुलिस अब उसकी तलाश में गुजरात रवाना होगी.
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने रायपुर की महिला बाल विकास अधिकारी के अलावा मुंबई और गुजरात की दो महिलाओं से भी को भी फंसाकर उनके साथ ठगी की है. वह मुंबई की महिला के साथ ठगी करने के अलावा उसे ब्लैकमेल भी कर रहा है. उनसे भी काफी पैसे वसूल चुका है. रायपुर की पीड़ित महिला अधिकारी ने उससे मुलाकात की है, उसी के बाद पता चला कि वह पीड़िता की कुछ तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल कर रहा है. महिला के दो बच्चे हैं. उसकी बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. इसी बात का फायदा उठाकर वह महिला को परेशान कर रहा है. पीड़िता बेटी की खातिर उसकी मांग पूरी कर रही है.
शादी के बाद एक साल तक रहा
छत्तीसगढ़ की पीड़िता महिला कोरबा में महिला बाल विकास विभाग में अधिकारी है. उनकी शादी नहीं हुई है, उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसी के माध्यम से 2017 दिसंबर में उनकी शादी ईलेश दोशी से हुई, जो खुद को मूलत: गुजरात का बताता था. महाराष्ट्र में उसने अपना कारोबार बताया था, महिला अधिकारी ने भी ज्यादा जानकारी लिए बिना उयसे शादी कर ली. आरोपी डेढ़ साल तक महिला के साथ रहा और पैसे लेकर भाग गया. उसने राजधानी में महिला अधिकारी का परिचय बताकर पांच लाख से ज्यादा का कर्ज भी लिया. उसके बाद फरार हो गया. तब उसकी सच्चाई सामने आई.