अलंकार तिवारी,अंबिकापुर. एक बार फिर मासूम के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक किराना दुकान संचालक ने दुकान के सामने खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की है. इस व्यक्ति न सिर्फ 3 साल की मासूम बच्ची के सीने को काटा बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी जख्मी कर दिया.
मामला अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां घर के बाहर खेलते खेलते एक तीन साल की बच्ची पास के ही किराना दुकान के पास पहुंच गई. जहां दुकान संचालक शंकर गुप्ता की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद शंकर बच्ची को एकांत में ले गया और उसके प्राइवेट पार्ट सहित बच्ची के सीने को दांत से काटकर जख्मी कर दिया.
घटना की जानकारी बच्ची के घर पहुंचने के बाद परिजनों को लगी. जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर गांधी नगर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने आरोपी शंकर गुप्ता के खिलाफ धारा 354 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.