शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में चाकूबाजी की घटना घटी है. पुरानी रंजिश में तीन बदमाशों ने चाकू मारा है. कामेश बंजारे को बदमाश अंशु दुबे और उसके दो साथियों ने चाकू मारा है. टिकरापारा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

दरअसल, कल देर रात आरोपी अंशू दुबे अपने 2 अन्य साथियों के साथ कामेश कुमार के गर्दन पर हत्या करने की नियत से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक कामेश कुमार अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में बैठकर हसीं मजाक करा रहा था. इसी बीच अंशु दुबे और उसके साथी पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगे.

आरोपियों को गाली बकने से मना करने पर गर्दन में प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टिकरापारा पुलिस ने बताया कि दुर्गापारा इलाके चाकूबाजी की घटना हुई है. आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.