झारखंड में बीतीं रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, दोनों के टक्कर में कार के पखच्चें उड़ गए इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी और वो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे टकरा गई।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी सिमडेगा में एक शादी समारोह में शामिल होकर रांची लौट रहे थे और इसी दौरान यह घटना हो गई। रांची के हेसल, देवी मंडप रोड के रहने वाले तीनों की पहचान पवन साहू (45), प्रवीण कुमार (55) और रतन घोष (50) के रूप में की गई। कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, घायल विश्वजीत घोष व असीम घोष की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Murder: शराब के नशे में पीट-पीटकर मार डाला, फिर लाश के पास बैठकर पीता रहा बीड़ी
बीड़ी पत्ता लेकर खड़ी थी ट्रक
स्थानीय लोगों के अनुसार बसिया मोड़ के पास बीड़ी पत्ता लोड एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। रात तकरीबन दो बजे तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
108 से नही मिला जवाब
कार की ट्रक से जबरदस्त टक्कर के बाद आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो हादसे की जानकारी मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया पर उधर से कोई जवाब नहीं मिला। जवाब नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल विश्वजीत घोष और असीम घोष को इलाज के लिए हायर सेंटर रांची रेफर किया गया.
पुलिस अधिकारी नजीर अख्तर ने बताया कि कार सवार सभी सिमडेगा से शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। तीनों के शव को सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। दो लोग घायल भी हैं, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार की वजह से घटना हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें