शेख आलम. धरमजयगढ़. धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत आमापाली गांव के जंगल में बीती रात दावानल के चलते आग लग गई. अन अधिकारी और कर्मचारी नाक बजाते सोते रहे. रात भर धूं-धूं कर जंगल जलता रहा और किसी ओहदेदार को कुछ मालूम ही नहीं है. बता दें कि आमापाली के जंगल से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर धरमजयगढ़ है. जहाँ वन विभाग के आला अधिकारी बैठते हैं.

आमापाली के ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के लापरवाही के चलते लगातार जंगल दावानल से जल-जलकर नष्ट होता जा रहा है. वन सम्पदा के लगातार ख़त्म होने का किसी को कोई सुध ही नहीं है. देखना होगा इस मामले पर वन विभाग के आला अधिकारी आखिर क्या कदम उठाते हैं.