नई दिल्ली . पुलिस ने बुधवार को वसंत कुंज इलाके में एसयूवी चलाते समय राहगीरों पर पानी के गुब्बारे फेंकने वाले दो नाबालिग किशोरों को पकड़ा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया. दोनों कारोबारी परिवार से जुड़े हैं और साथ में पढ़ते हैं. उन्होंने मौज-मस्ती के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार नाबालिग नहीं चला रहे थे. शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बाल्टी में रखकर गुब्बारे फेंक रहे थे पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दोनों लड़के वसंतकुंज इलाके में कार की सनरूफ खोलकर राहगीरों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने गुब्बारों से भरी बाल्टी भी पकड़ रखी है. वीडियो को उन लड़कों के किसी जानकार ने रिकॉर्ड किया है.