Thumb Reveals Your Hidden Personality : हर व्यक्ति का व्यवहार और व्यक्तित्व अलग-अलग होता है. उसके बोलचाल के तरीके पहनावे और रहन-सहन से अक्सर पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाया जाता है. आजकल की फैशन से भरी दुनिया में किसी के रहन-सहन और पहनावे को देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में हम जो अंदाजा लगाते हैं. वह कितना सही होगा यह कह पाना मुश्किल है.लेकिन व्यक्ति के शरीर के अंगों के जरिए आसानी से पर्सनैलिटी की जानकारी जुटाई जा सकती है.

आंख, नाक, कान, होंठ, हाथ, पैर, उंगलियां सब कुछ अपने अंदर गहरे रहस्य छुपाए हुए है. आज हम आपको उंगलियों के प्रधान कहे जाने वाले अंगूठे के आधार पर किसी इंसान के व्यक्तित्व का पता लगाने के बारे में आपको बताएंगे.

अंगूठे के पोर

अंगूठे का पहला पोर व्यक्ति के बारे में कई तरह की बातों का खुलासा करता है. इससे व्यक्ति की इच्छा शक्ति की जानकारी मिलती है. इससे यह पता चलता है कि वह अपने लक्ष्यों के प्रति कितना गंभीर है. वहीं दूसरे पोर से यह पता चलता है कि व्यक्ति बातों को लेकर कितना तर्कशील है. तीसरा पोर व्यक्ति के अंदर मौजूद प्रेम और शक्ति को प्रदर्शित करने का काम करता है.

पहला पोर बड़ा

जिन लोगों के अंगूठे का पहला पोर दूसरे से बड़ा होता है यह लोग काफी मजबूत किस्म के होते हैं. उनकी इच्छा शक्ति बहुत प्रबल होती है. अपने लक्ष्य के प्रति यह गंभीर रवैया अपनाते हैं और उसे पाकर ही मानते हैं.

दूसरा पोर

अगर व्यक्ति के अंगूठे का दूसरा और पहला पोर बराबर है, तो इस तरह के लोग जीवन में बहुत सफलता हासिल करते हैं. इनके मार्ग में बाधाएं चाहे कितनी भी क्यों ना आ जाए यह कभी पीछे नहीं हटते.

तीसरा पोर

अगर तीसरा पोर दूसरे से बड़ा है तो यह लोग वैवाहिक जीवन खुशी से गुजारते हैं. वहीं अगर यह छोटा होता है तो इस तरह के लोग प्रेम संबंधों में काफी त्याग करते हैं.वहीं अगर यह क्षेत्र स्पष्ट नहीं है तो इस तरह के लोगों का स्वभाव कुछ खास नहीं होता. यह लोग हमेशा निराशा रहते हैं और आसपास का माहौल भी नकारात्मक बना देते हैं. अपने आसपास मौजूद लोगों की खुशी इनसे देखी नहीं जाती और यह जलन महसूस करते हैं.