रायपुर. गुरुवार के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का महत्व है. गुरुवार के दिन स्नान कर सर्वप्रथम चावल के आटे से रंगोली और चौक बनानी चाहिए. (यहां क्लिक कर देखे मां लक्ष्मी के पूजन विधि का Video)
इसके बाद देवी लक्ष्मी को चौकी पर लाल आसन देकर स्थापित करें. फिर देवी से समक्ष कलश स्थापित करें. गणपति भगवान की पूजा के बाद देवी की पूजा प्रारंभ करें.
मान्यता है कि इस दिन सुहाग के सामान के साथ पुष्प और धूप-दीप अर्पित करने चाहिए. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
इसके बाद देवी के मंत्र का जाप कर आरती करें और खीर का भोग लगाएं. इस दिन शाम को देवी के नाम पर दीपदान करें और शंख की पूजा भी करें. कोशिश करे की हर गुरुवार अलग-अलग भोग लगाएं.