संतोष गुप्ता, जशपुर। कोरोना वारयस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान तपकरा पुलिस की मनमानी सामने आई है. मछली व्यापारी बसंत प्रसाद चौधरी को तपकरा थाना प्रभारी की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर एसपी ने एसडीओपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर किरणेश्वर प्रताप सिंह ने बीच सड़क पर मनोज चौधरी के घर के सामने मारपीट की. बड़ी बात है कि इस दौरानडिप्टी कलेक्टर पोषित चौधरी और फरसाबहार तहसील मे पदस्थ नायब यहसीलदार लक्ष्मण राठिया मौजूद थे.
दोनों अधिकारियों थाना प्रभारी को रोकने के बजाय उसे युवक को पिटने के लिये उकसाते रहे. यही नहीं थाना प्रभारी ने एक दिन पहले अपने घर के बाहर चेहरा धो रहे तपकरा के सम्मानित बुजुर्ग को भी अपने शासकीय वाहन से उतरकर गाल पर तीन तमाचा जड़ दिया था.

बताया जा रहा है रायपुर के किसी अधिकारी ने थाना प्रभारी तपकरा को फोन कर यह बताया था कि मछली व्यापारी बसंत चौधरी अपने घर के पास गंदगी फैला रहा जबकि मछली व्यापारी बसंत चौधरी ने बताया कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पिछले 15 दिनो से मछली बेचने का काम बंद कर दिया है। अब देखना होगा ऐसे अधिकारियो के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

इस घटना के संबंध में जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि कुनकुरी एसडीओपी को जांच के लिये कहा गया है. जांच के बाद सामने जो तथ्य आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.