मनीषा त्रिपाठी, भोपाल: तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद तेंजिन चोय जिन और गेशे नगपा गांगरी भोपाल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए। जहां उन्होंने चीन की विस्तारवादी नीतियों और भारत की चुनौतियों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। साथ ही सांसदों ने भारत सरकार को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद कहा है।

तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद तेंजिन चोय जिन और गेशे नगपा गांगरी ने कहा कि ‘चीन की विस्तारवादी नीतियों के चलते तिब्बत पर चीन ने कब्जा कर लिया था और तब से तिब्बत में चीनी दमनकारी नीतियों के तहत मानव अधिकारों का हनन और लोगों का उत्पीड़न जारी है। भारत सरकार के सामने भी कई तरह की सामरिक चुनौतियां है।’

MP Tourism: मध्यप्रदेश का ‘वाराणसी’ जिसका रामायण में भी जिक्र, जानें इतिहास के पन्नों में क्यों है ये जगह खास

सांसदों ने भारत सरकार को कहा धन्यवाद

सांसद तेंजिन चोय जिन और गेशे नगपा गांगरी ने तिब्बत की स्वतंत्रता की बहाली की मांग करते हुए तिब्बत के समर्थन में खड़े रहने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया। सांसदों ने ये बातें भोपाल में भारत-तिब्बत सहयोग मंच के बैनर तले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। इस दौरान भारत-तिब्बत सहयोग मंच के मध्य क्षेत्र संयोजक गिरिराज किशोर पोद्दार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा के उद्देश्य और तिब्बती शरणार्थी के सहयोग के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच का गठन किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H