मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान यानी Salman Khan की अगली फिल्म Tiger 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट में मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. एक विशालकाय सेट का निर्माण किया गया था जहां फिल्म के कुछ बहुत महत्वपूर्ण सीन शूट किए जाने थे. हालांकि जब कोविड की दूसरी लहर आई तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगा और फिल्म की शूटिंग रोक दिया गया.

बनाकर फिर तोड़ना पड़ा सेट

बता दें कि सेट को जहां का तहां कुछ लोगों की निगरानी में छोड़ना पड़ा था, लेकिन मुंबई की बरसात और बिगड़ते मौसम ने हालात को और खराब कर दिया. आलम यह है कि अब ये सेट बुरी तरह से खराब हो चुका है और जल्द ही इसे गिरा दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Tiger 3 के इस सेट को इसी साल मार्च में 250-300 लोगों की मदद से बनाया गया था. अब इसे तोड़ने में भी तकरीबन 150 लोगों की जरूरत पडे़गी.

सेट को बनाकर दोबारा तोड़ा जा रहा है और इस पर शूटिंग भी नहीं हो सकी है. बावजूद इसको बनाने और तोड़ने में जो खर्च लगा वो अलग. इस तरह मेकर्स को तकरीबन 8 से 9 करोड़ रुपए का लॉस हुआ है. जाहिर तौर पर इससे फिल्म का बजट प्रभावित होगा और ऐसे में जब थिएटर्स नहीं खुल रहे हैं और फिल्मों को OTT पर रिलीज करना पड़ रहा है तो लागत निकालना एक चुनौती बन सकता है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

कैसा होगी कास्ट?

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो एक बार फिर से Salman Khan लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे और Katrina Kaif फीमेल लीड रोल में होंगी. फिल्म में एक बड़ा बदलाव करते हुए इस बार मेकर्स Emran Hashmi को बतौर विलेन लाने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान इन दिनों जिम में अच्छा खासा वक्त बिता रहे हैं ताकि लीड विलेन के तौर पर तैयार हो सकें.