Tiger Death in Ranthambore: सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के आमा घाटी क्षेत्र में टाइगर T-2309 और टाइगर T-120 (गणेश) के बीच टेरिटरी फाइट हुई. जिसमें T-2309 की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के शव का पोस्टमार्टम करवाया. (Tiger T-2309 Death)
वन्य चिकित्सक डॉ. सीपी मीना ने बताया कि T-2309 के शरीर पर पंजों के गहरे घाव और काटने के निशान पाए गए. विसरा रिपोर्ट के अनुसार, लीवर और स्प्लीन से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था. यह Territorial Fight in Ranthambore का मामला बताया जा रहा है.
मुख्य वन संरक्षक अनूप केआर ने बताया कि आमा घाटी वन क्षेत्र में टाइगर T-2309 की टेरिटरी थी, लेकिन यहां टाइगर T-120 (गणेश) भी अक्सर विचरण करता था. दोनों के बीच क्षेत्र को लेकर हुए संघर्ष में T-2309 की मौत हो गई.
मृत बाघ: रणथंभौर की बाघिन नूरी का बेटा
T-2309 रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन T-105 (नूरी) का बेटा था. तीन साल का यह युवा बाघ हाल ही में वयस्क हुआ था. उसकी मौत Wildlife Conservation और बाघों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.
शव की बरामदगी और अंतिम संस्कार
गश्त के दौरान वनकर्मियों को आमा घाटी क्षेत्र में बाघ का शव मिला. सूचना मिलने पर डीएफओ रामानंद भाकर और अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.
सवाल उठते है ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग पर
युवा बाघ की इस तरह से मौत ने वन विभाग की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने इस घटना को दुखद बताते हुए बाघों की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाने की मांग की है.
पढ़ें ये खबरें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ