संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर सुबह 8:30 बजे बाघ का शव मिला। जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वहीं प्रारंभिक जांच में आपसी संघर्ष से मौत होने की संभावना जताई गई है।

मुशायरा कार्यक्रम में बवाल: आपसी विवाद में जमकर चली कुर्सियां, Video Viral

शनिवार 2 मार्च को सुबह 8:30 बजे बीटीआर में संदिग्ध परिस्थिति में क्षत-विक्षत अवस्था में बाघ का शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं आज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जा रही है।

गांजे की तस्करी करते दंपति गिरफ्तार: पुड़िया बनाकर करते थे व्यवसाय, डेढ़ किलो गांजा और एक लाख की नगदी जब्त

जानकारी के अनुसार नर बाघ की उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष बताई गई है। वहीं जांच में बाघ की रीढ़ की हड्डी टूटी पाई गई। साथ ही समस्त केनाइन दांत व नाखून सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी संघर्ष से मौत होने की संभावना जताई गई। बतादें कि, वर्ष 2024 में अब तक 6 वें बाघ की मौत हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H