संजय विश्वकर्मा, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघों के मरने का सिलसिला थनमे का नाम नहीं ले रहा है। टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को बाघ का शव वन विभाग को मिला।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर वन परिक्षेत्र के पारसी बीट में बाघ का शव मिला। इससे पहले अगस्त महीने भी दो बाघों की मौत हुई थी।

इसे भी पढ़ेः घूस लेने का लाइव वीडियो: जांच के नाम पर पीड़ित महिला से 5 हजार रुपए रिश्वत लेने वाला ASI सस्पेंड, टीआई भी लाइन हाजिर

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के धमोखर वन परिक्षेत्र में 12 से 15 वर्षीय टाईगर T37 की मौत हो गई घटना की जा जानकरी लगते ही मुख्य वनसंरक्षक पीके वर्मा सहित वन अमला और NTCA ((National Tiger Conservation Authority)) के सदस्य मौके पर पहुँचे और शव को अपने के कब्जे में लेकर पीएम उपरांत शव का को जलाया गया।वही घटना स्थल का डॉग स्क्वाड के माध्यम से बारीकी से निरीक्षण किया गया।

मीडिया से बात करते हुए मुख्य वन्य संरक्षक पीके वर्मा ने कहा कि उक्त टाइगर ने 3 दिन पहले कैटल किल किया था पर अन्य बाघ के साथ हुई टेरोटेरियाल फाइट में नर बाघ की मौत हो गई,वही वताया गया कि बाघ के शरीर कोई बुलेट या जख्म के निशान नही है और ना ही इसका शिकार हुआ है फिर भी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए डेथ बॉडी से सैम्पल ले लिए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: होटल कोट्यार मैरियट में आईटी इंजीनियर से दुष्कर्म, युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी