भिलाई। यहां के मैत्री बाग चिड़ियाघर में कल उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाघ ने जाली के बाहर अपनी गर्दन निकाल ली. दरअसल शाम 6 बजे मैत्री बाग बंद होने का समय था. उसके ठीक पहले लोग जंगली जानवरों को देख रहे थे. सभी जानवर पिंजरे में थे. इसी दौरान एक बच्चे ने आवाज लगाई कि बाघ बाहर आ रहा है. ऐसा सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाघ के बाहर आने की खबर अफवाह थी.
दरअसल बाघ पिंजरे को तोड़ने की कोशिश कर रहा था और अपना मुंह बाहर निकाल लिया था. सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं जू प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि बाद में बाघ को वापस उसके पिंजरे में पहुंचा दिया गया. जू प्रबंधक डॉ नवीन जैन ने बताया कि टाइगर के मुंह बाहर निकालने से कुछ देर के लिए भगदड़ मची थी, लेकिन चिड़ियाघरकर्मियों ने तत्काल हालात को संभाल लिया.