नीलम राज शर्मा, पन्ना। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में अब टाइगर (Tiger) ही सुरक्षित नहीं है। पन्ना में फिर एक बाघ का शिकार करने का मामला सामने आया है। किशनगंज परिक्षेत्र में शिकारियों ने करंट लगाकर नर बाघ को मार डाला। बाघ की उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।

गोविंद सिंह ने की ‘भू-अधिकार योजना’ की तारीफ: BJP MLA ने कहा- नेता प्रतिपक्ष का बयान बताता है कि CM शिवराज के कार्यकाल में हो रहा अच्छा काम

बता दें कि दो महीने के अंदर यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले भी एक टाइगर की मौत हुई थी। विक्रमपुर के जंगल में टाइगर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई थी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई और यह दूसरी घटना घट गई। इससे पन्ना टाइगर रिजर्व के जमीनी अमले पर सवाल उठने लगे हैं।

MP: गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल काटी जेल, बरी होने पर ठोका 10 हजार करोड़ क्षतिपूर्ति का दावा

कर्मचारी का VIDEO वायरल
वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला रेंज में पदस्थ एक कर्मचारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए टाइगर के पीछे-पीछे दौड़ते कर वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो 3 जनवरी का बताया जा रहा है। VIDEO वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

हादसा: मवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौत, सिंगरौली में मालगाड़ी की चपेट में आया छात्र, ग्रामीणों ने पायलट और लोको पायलट को पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus