कोरिया. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर रेंज में टाइगर देखा गया है. टाइगर बीच सड़क पर हुआ है. पार्क कर्मचारियों ने वाहन रोककर टाइगर रास्ते से हटने का इंतजार किया. टाइगर के जाने के बाद गाड़ी आगे बढ़ी.

बाघों को लेकर पार्क प्रबंधन अलर्ट मोड पर है. अब प्रबंधन वन में मौजूद सभी बाघों के मूवमेंट पर बारीकी से नजर रख रहा है. बाघ देखे जाने की पुष्टि पार्क संचालक रामकृष्णन ने की है.

दरअसल, खाना-पानी की तलाश में जानवर अक्सर जंगलों में विचरण करते रहते हैं. यहां तक कि कई बार जानवर खाने की तलाश में शहरों और घनी बस्तियों तक पहुंच जाते हैं. गर्मी के चलते भी जानवर कभी-कभी जल स्त्रोतों की तलाश में भी भटकते रहते हैं.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें : आसमान से बरसी ‘मौत’: आकाशीय बिजली ने फिर बरपाया कहर, 2 बच्चियों के बाद 8 मवेशियों की मौत, इधर खेत में पलटी पुलिस वैन