कोरिया। जिले में आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी कुछ दिनों पहले बुधवार को जनकपुर के जैती गांव में बिजली गिरने से 2 मासूमों की मौत हो गई थी. वहीं इसी बीच बैकुंठपुर के कदमनारा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत हो गई.

कोरिया में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला खेत में डोरी बीनने गई थी. इस वक्त आसमान से मौत बरस पड़ी. नागपुर चौकी के चिरईपानी गांव की घटना है.

मिली जानकारी के अनुसार मवेशी जंगल में चर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत हो गई.

जहां बनती ट्रफ लाइन, वहीं खतरा ज्यादा : जहां भी ट्रफ लाइन (बादलों की शृंखला) होती है, वहीं वज्रपात का खतरा होता है. हालांकि जहां कम बादल होते हैं, वहां भी सतर्क रहने की जरूरत होती है। रविवार तक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश में थी, जबकि सोमवार को यह राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा की तरफ खिसकने से वहां खतरा बढ़ा है.

ऐसे करें बचाव

  • यदि किसी खुले स्थान में हैं तो तत्काल किसी पक्के मकान की शरण ले लें. खिड़की, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.
  • लोहे के पिलर वाले पुल के आसपास तो कतई नहीं जाएं.
  • ऊंची इमारतों वाले क्षेत्रों में शरण न लें, क्योंकि वहां वज्रपात का खतरा ज्यादा होता है.
    अपनी कार आदि वाहन में हैं तो उसी में ही रहें, लेकिन बाइक से दूर हो जाएं, क्योंकि उसमें पैर जमीन पर रहते हैं.
  • विद्युत सुचालक उपकरणों से दूर रहें और घर में चल रहे टीवी, फ्रिज आदि उपकरणों को बंद कर दें.
  • बारिश के दौरान खुले में या बालकनी में मोबाइल पर बात न करें.
  • तालाब, जलाशयों और स्वीमिंग पूल से दूरी बनाएं.
  • अगर खेत या जंगल में हैं तो घने और बौने पेड़ की शरण में चले जाएं, लेकिन कोशिश करें कि पैरों के नीचे प्लास्टिक बोरी, लकड़ी या सूखे पत्ते रख लें.
  • समूह में न खड़े हों, बल्कि दूर-दूर खड़े हों. इसके साथ ही ध्यान दें कि आसपास बिजली या टेलीफोन के तार न हों.
  • वज्रपात में मृत्यु का तात्कालिक कारण हृदयाघात होता है. ऐसे में जरूरी हो तो संजीवन क्रिया, प्राथमिक चिकित्सा कार्डियो पल्मोनरी रेस्क्यूएशन (सीपीआर) प्रारंभ कर दें.

वहीं कोरिया के बैकुंठपुर से मनेन्द्रगढ़ आ रही पुलिस पेशी वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. वाहन में तीन पुलिसकर्मी सवार थे. कोई हताहत नहीं है. सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. बेलबहरा रेलवे फाटक पास हादसा हुआ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus