संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित घुनघुटी वन परिक्षेत्र में बाघों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार की देर रात बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक घुनघुटी वन परिक्षेत्र के पतनार कला गांव के समीप बाघ का शव मिला है। शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। गुरुवार की देर रात वन विभाग को इसकी खबर मिली। सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें ः ट्रैफिक पुलिस की नेकी, बाइक से रिक्शा को बांधकर 11 किलोमीटर घर तक पहुंचाया
सीसीएफ ने घटना की पुष्टि की है, उन्होंने बताया है कि सूचना लगते ही मौके पर टीम पहुंच गई है। शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि बाघ का शव कई दिन पुराना है। मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें ः बांधवगढ़ में बाघिन की मौत, 15 दिनों में हो चुकी हैं दो बाघिन और दो तेंदुए की मौतें
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक