Bihar News: बेतिया में आज रविवार को नेपाल के गोपी बस्ती गांव के नजदीक जंगल में बाघिन का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग सहम उठे। नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास एक बाघिन की मौत ने सीमावर्ती इलाकों में सनसनी फैला दी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत नेपाली वन विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
वर्चस्व की लड़ाई में मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक, बाघिन के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान थे, साथ ही शरीर पर जगह-जगह नाखून और दांत के गहरे घाव पाए गए। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वर्चस्व की लड़ाई में एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष के दौरान बाघिन की मौत हुई है।
दूसरे बाघ के घायल होने की संभावना
डीएफओ विकास अलावत ने बताया कि, भारतीय वन क्षेत्र से सटे नेपाल के इलाके में मृत बाघिन की सूचना मिलते ही टीम भेजी गई है। बाघिन की पहचान की जा रही है, जबकि दूसरे बाघ के भी घायल होने की संभावना है। उसकी तलाश में नेपाली वन विभाग ने विशेष निगरानी दल को इलाके में तैनात कर दिया है।
गांवों में दहशत का माहौल
मृत बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए विरगंज भेजा गया है। इस घटना के बाद मंगुराहा वन क्षेत्र के आसपास बसे धुमाटांड़ जसौली, पचरौता, हरदिया, जिंगना, सिसवा और मानपुर जैसे गांवों में दहशत का माहौल है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें