नई दिल्ली. Tiktok का क्रेज अब धीरे-धीरे जानलेवा होता जा रहा है. युवक-युवतियां हर वो जगह टिक-टाक बनाने की चाहत रख रहे है, जहां वीडियो बनाकर वो सोशल मीडिया में हिट हो सके, लेकिन ऐसा करना उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है.
ऐसे ही टिक-टॉक का एक जानलेवा वीडियो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ऐसे करने वाले लोगों फटकार भी लगाई है.
पीयूष गोयल के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर यह विडियो शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा, ‘चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नहीं, मूर्खता की निशानी है. आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें. नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें.’
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक गेट से बाहर निकलकर शख्स हैंडल पकड़कर हवा में उछलता है. अगले ही सेकंड हैंडल से उसका हाथ छूट जाता है और ट्रेन के बाहर गिर जाता है. जमीन पर गिरने के बाद वो तुरंत उठता है. उसके पीछे से ट्रेन गुजरती हुई देखकर वो वैसे ही बैठा रहता है. ट्रेन में मौजूद लोग भी उसे वैसे ही बैठे रहने का इशारा करते हैं.
ये जानलेवा वीडियो कहा का है ये स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की भी इस खबर को पढ़ने वाले हर पाठक से अपील है कि वे महज एक वीडियो के लिए अपनी जान हथेली पर न रखे और ऐसा कोई भी वीडियो न बनाए जिससे उनकी किमती जान को खतरा हो.
https://twitter.com/PiyushGoyalOffc/status/1229656389695369217