मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुएं में गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। मासूम को बचाने मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन बेटी को बचाने की सारी कोशिश नाकाम साबित हुई। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से महिला की जान किसी तरह बच गई। 

READ MORE: सतना में ब्यूटी पार्लर वाली के साथ युवक ने लगाई फांसी, डबल सुसाइड ने मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के जतारा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव की है। मृतक बच्ची का नाम कल्पना है। बच्ची की मां ने बताया कि वो रविवार को घर से अपनी बच्ची के साथ खेत जा रही थी। इस दौरान उसकी बच्ची कुएं में गिर गई। जिसे बचाने के लिए उसने भी छलांग लगा दी। लेकिन बच्ची को बचा नहीं सकी। इस दौरान चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने महिला और बच्ची को दोनों को बाहर निकाला। महिला की जान तो बच गई, लेकिन अस्पताल ले जाने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। 

READ MORE: बड़ा हादसाः कुंवारी नदी में बहे 3 युवक, 1 को बचाया, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतक बच्ची की मां से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। चार साल की कल्पना की मौत से गांव में मातम पसर गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H