मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में विद्या के मंदिर को एक वर्ग विशेष के टीचर ने कलंकित कर दिया है। गुरु शिष्य की मर्यादाओं को ताख पर रखकर हद पार कर दी। दरअसल, छह वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल में दुष्कर्म की कोशिश की गई। छात्रा को बहला फुसलाकर शिक्षक निर्माणाधीन कक्ष में ले गया, जहां कपड़े उतारकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

वर्ग विशेष टीचर ने की गलत काम करने की कोशिश

पीड़िता की दादी ने थाने में आवेदन दिया। जिसमें बताया कि पलेरा थाना अंतर्गत आने वाले एक शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा रोज की तरह स्कूल गई थी। जहां 58 वर्षीय एक वर्ग विशेष टीचर ने नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर निर्माणाधीन कक्ष में ले गया। जहां उसने छात्रा के कपड़े उतारकर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इससे छात्रा घबरा गई और जोर-जोर से रोने लगी।

ये भी पढ़ें: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म: युवती को खेत में बनी झोपड़ी में ले गया, बेहोश कर लूटी इज्जत, फिर रंगीन सपने दिखाकर एक साल तक बनाता रहा संबंध

दादी को बताई आपबीती, थाने पहुंचे परिजन

वहीं शिक्षक ने बच्ची को डरा धमकाकर कहा कि इस बारे में किसी को न बताए। वहीं बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी दादी को रोते हुए आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।

ये भी पढ़ें: बागली में अंतर्जातीय प्रेम विवाह विवाद: विधायक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार कर जताया विरोध

गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश, हिंदू संगठन ने की ये मांग

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और कस्बे में जमा होकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m