मुकेश सेन, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला कोर्ट ने हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर 3 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। आरोपी ने एक साल पहले जमीन विवाद में युवक की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

अपर सत्र न्यायाधीश जतारा न्यायालय ने हत्या के मामले में दोष सिद्ध पाये जाने पर आरोपी हीरा सिंह पायक को आजीवन कारावास सहित 3 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। करीब एक साल पूर्व जतारा थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में पप्पू उर्फ शेर सिंह परिहार की खेत पर गोली मारकर हुई हत्या के मामले में नामजद आरोपी था हीरा सिंह पायक।

बस स्टैंड में दिन दहाड़े ठांय-ठांयः दूध लेने गए युवक पर 2 बदमाशों ने कई राउंड फायर किए, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बता दें कि बम्हौरी कला थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में सरकारी गौचर जमीन को लेकर पिछले करीब 25 साल से पप्पू उर्फ शेर सिंह ठाकुर लगातार खेती करता आ रहा था। गांव के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी हीरा सिंह ठाकुर को रास नहीं आ रहा था। हीरा सिंह जमीन हथियाना चाहता था। 22 जून 2021 की शाम करीब 5 बजे जब पप्पू उर्फ शेर सिंह अपने ट्रैक्टर से इस खेत की बौनी कर रहा था। इसी दौरान गांव के हीरा सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर अपनी लायसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी थी। इससे पप्पू उर्फ शेर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

मामले में पुलिस ने मृतक के पिता अर्जुन सिंह की सूचना पर नामजद आरोपी हीरासिंह पायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण अपर सत्र न्यायाधीश जतारा के न्यायालय में पेश किया। मामले की पैरवी शासन की ओर से सुनील कुमार नामदेव एडीपीओ ने की। सोमवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी हीरा सिंह पायक को धारा 302 और धारा 30 आर्म्स एक्ट में दोष सिद्ध पाते हुये आजीवन कारावास और 3 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया।

चाचा जो कहे मानना पड़ेगाः स्पोर्ट्स टीचर पति ने ‘डिस्क स्लिप’ के कारण पत्नी से संबंध बनाने से किया इंकार, चाचा ससुर करने लगा छेड़छाड़, शिकायत की तो बोला- उनकी बात मानो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus