मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार टीकमगढ पहुंची। जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। पूर्व सीएम ने कहा कि रामराज्य तभी आएगा जब सब निर्भय होकर जीए, सभी को इज्जत की रोटी, इज्जत की जिंदगी मिलेगी। इसके लिए हम रात दिन काम करेंगे। इसलिए आप लोगों को यहां बुलाया है। आप लोगों का आर्शीर्वाद और सहयोग चाहिए। वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है।

भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती टीकमगढ़ स्थित फॉर्म हाउस में श्रीराम स्मरण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि शराब दुकानों के लिए 500 मीटर की जगह डेढ़ किलोमीटर की सीमा बना दी है।ये बहुत अच्छा काम किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि अब गाय हमें बोझ न लगे बल्कि सहारा हो जाये, इसकी कार्ययोजना बनाए।

दिग्गी के गढ़ में BJP प्रदेश अध्यक्ष: गांव चलो अभियान का किया आगाज, पूर्व CM ने VD शर्मा से किया ये अनुरोध

वहीं उमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अधोध्या में जिनको कहा है वो हमारे लिए इतने महत्वपूर्व है। उनका कह देना पर्याप्त था कि मैं गंगा का काम छोड़ नहीं सकती। गंगा सफाई का काम अभी अधूरा है। मेरा संकल्प हैं कि मैं गंगा को पूरी तरह से निर्मल और अविरल कैसे बना सकूं।

MP BREAKING: हरदा में नए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति, छिंदवाड़ा में भी बदले गए DM, इन्हें मिली जिम्मेदारी

कार्यक्रम के बाद उमा भारती ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की 400 सीटें आएंगी और आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। क्योंकि विपक्ष के लोग जनता के सामने बीजेपी का विकल्प नहीं बन पा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H