मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्नाटे में डाल दिया है। मात्र 4 वर्षीय एक मासूम बच्ची का शव खेत से लगभग 1 किलोमीटर दूर सरिया अहिरवार के खेत पर स्थित खुले कुएं में मिला है। बच्ची मूंगफली की फसल की कटाई के लिए परिजनों के साथ खेत पर गई थी, लेकिन अचानक लापता हो गई।
परिजनों ने बताया कि बच्ची दोपहर के समय खेलते-खेलते नजरों से ओझल हो गई। घंटों की बेचैनी भरी तलाश के बाद जब वह नहीं मिली, तो परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी और एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद शुक्रवार शाम को बच्ची का शव कुएं में तैरता हुआ मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों का हवाला देते हुए गहन जांच की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें