मुकेश सेन, टीकमगढ़। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने एक अजब गजब फरमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने पैर छूने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है। इसको लेकर उन्होंने अपने ऑफिस और घर में दो नोटिस भी चस्पा कर दिए है।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक ने पैर पड़ने की पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया है। सांसद ने समर्थकों द्वारा पैर पड़ने को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने पैर छूने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा ही यह कुर्सी मिली है। फिर कैसा छोटा बढ़ा सभी समान है।
पैर पड़ना सख्त मना है…
डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने इसे लेकर अपने ऑफिस और घर की दीवार पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है। जिसमें लिखा है कि पैर पड़ना सख्त मना है। जबकि दूसरे पर्चे में लिखा है ‘जिसने पैर छुए उसके काम की सुनवाई नहीं की जाएगी।’
कौन है वीरेंद्र कुमार ?
वीरेंद्र कुमार खटीक आज तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। साल 1996 में सागर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने। तब से लेकर अब तक जीत का सिलसिला जारी है। साल 2009, परिसीमन के बाद टीकमगढ़ सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था। वीरेंद्र कुमार ने भी अपनी सीट बदली और सागर की जगह टीकमगढ़ से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। वहीं साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वे छठवीं बार सांसद बने। वे वर्तमान में मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक