मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, छतरपुर जिले से निकलने वाली धसान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। नदी के उफान होने पर 50 से अधिक चरवाहे की जान फंस गई। प्रशासन ने सुबह से ही इन मजदूरों की कोई खबर नहीं ली। इसके बाद शाम को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह ग्राम कुटोरा के गुर्जन मंदिर के पास कुछ मजदूर मंदिर निर्माण कार्य कर रहे थे। वहीं कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर धसान नदी के बीचों बीच टापू पर थे। इसी दौरान अचानक धसान नदी के दोनों तरफ पानी बढ़ गया और 59 चरवाहे फंस गए है।
प्रशासन ने इन मजदूरों की कोई खबर नहीं ली। जबकि स्थानीय लोगों ने तहसीलदार घुवारा को सूचना दी थी, लेकिन शाम करीब 6:30 बजे तक कोई जिम्मेदार प्रशानिक अधिकारी और किसी प्रकार की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। शाम करीब 7 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी चरवाहों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक