नई दिल्ली. TikTok इस्तेमाल कर अपने दोस्तों को Video भेजने वाली आशना हेगड़े ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये एप उन्हें स्टॉर बना देगा. TikTok में अपना वीडियो वायर करने के बाद पहले वे स्टॉर बनी और अब उन्हें जी म्यूजिक कंपनी ने एक गाने में अपने टैलेंट को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मौका दिया है. (खबर के अंत में देखे Video)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जिन नए सॉग में आशना ने डांस और अपनी एक्टिंग का जलवा बिखारे है वह गाना भी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहा है. 17 दिसंबर को अपलोड हुए इस गाने को करीब 10 लाख लोग देख चुके है.
देखे आशना के कुछ पसंदीदा फोटो
सभी फोटो आशना के फेसबुक अकाउंट से
इस गाने को सिनेराग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है, इसके निर्माता जी म्यूजिक कंपनी के बिसिनेस हेड अनुराग बेदी और निर्देशक चिराग अरोरा हैं. गाने को अपनी मधुर आवाज सोना मोहापात्रा ने दी है.