IND vs NZ: एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। तिलक की हाल ही में सर्जरी हुई है, जिसके चलते वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक की सर्जरी सफल रही है, वहीं BCCI की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है।

एशिया कप फाइनल में खेली थी मैच जिताऊ पारी

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था।

अब उनकी चोट को वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, वर्ल्ड कप के शुरुआती एक-दो मैचों में उनके खेलने पर भी संदेह बना हुआ है।

टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या, तुरंत करनी पड़ी सर्जरी

रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद तिलक को शरीर के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द बढ़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उस समय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में मौजूद थे। BCCI के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच और स्कैन के बाद डॉक्टरों ने टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि की। यह एक गंभीर मेडिकल स्थिति होती है, जिसमें अचानक असहनीय दर्द होता है और बिना देरी के सर्जरी आवश्यक होती है।

सर्जरी सफल, रिकवरी पर नजर

BCCI अधिकारी के अनुसार, विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद सर्जरी का फैसला किया गया और तिलक की सर्जरी सफल रही है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अधिकारी ने बताया कि मेडिकल पैनल से चर्चा के बाद तिलक की रिकवरी और मैदान पर वापसी को लेकर जैसे ही कोई स्पष्ट स्थिति बनेगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलेगी यही टीम

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम को ही आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी बरकरार रखा गया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। इसी दिन भारतीय टीम अपना पहला मैच USA के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा, जबकि फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा।

न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इस दौरान श्रेयस अय्यर की वापसी से भारतीय मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय
पहला वनडे11 जनवरी 2026बड़ौदा1:30 PM
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026राजकोट1:30 PM
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026इंदौर1:30 PM

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय
पहला टी-2021 जनवरी 2026नागपुर7:00 PM
दूसरा टी-2023 जनवरी 2026रायपुर7:00 PM
तीसरा टी-2025 जनवरी 2026गुवाहाटी7:00 PM
चौथा टी-2028 जनवरी 2026विशाखापट्टनम7:00 PM
पांचवां टी-2031 जनवरी 2026त्रिवेंद्रम7:00 PM

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
7 फरवरीभारत vs USAमुंबई
12 फरवरीभारत vs नामीबियादिल्ली
15 फरवरीभारत vs पाकिस्तानकोलंबो
18 फरवरीभारत vs नीदरलैंडअहमदाबाद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H