Till Roll: ठंड के मौसम में तिल का सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है और ये प्राकृतिक तरीके से आपकी बॉडी को गर्माहट भी देता है. तिल से वैसे तो कई तरह की मीठी डिश बनती है जैसे तिल लड्डू, तिल गजक, तिल्ली की पपड़ी और और इसी तरह की दूसरी मिठाई.
आज हम आपको बताने वाले हैं तिल रोल की रेसिपी . ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. तो इस बार आप संक्रांति में तिल लड्डू के साथ ही तिल रोल भी बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी.
सामग्री
- सफेद तिल – 3 कप
- गुलाब जल – 1 टेबल स्पून
- कॉर्न सिरप – डेढ़ कप
- चीनी – 3 कप
- सूखे मेवे – 1/2 कप
- देसी घी – 3 टेबल स्पून
- नमक – 1 टी स्पून
- पानी – डेढ़ कप
विधि (Till Roll)
1-तिल रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें तिल डालकर सेंक लें. तिल को तब तक सेकना है जब तक उसका रंग हल्का सुनहरा न हो जाए.
2- इसके बाद तिल को एक बाउल में निकाल लें. अब कड़ाही में चीनी डालें और उसमें लगभग डेढ़ कप पानी मिला दें.
3- इसके बाद कॉर्न सिरप और नमक डालकर इसे अच्छे से उबालें. इस मिश्रण को तब तक उबलने देना है जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए.
4- इसके बाद गुलाब जल और घी डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं. अब गैस की फ्लेम बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
5- अब अपनी दोनों हथेलियों में थो़ड़ा सा घी लगाकर उन्हें चिकना कर लें और तैयार किए गाढ़े मिश्रण को हाथों से अच्छी तरह से मिला लें.
6- इसके बाद इस मिश्रण को बराबर अनुपात में बांट लें. अब इसके हर भाग में ड्राई फ्रूट्स और सेके गए तिल की स्टफिंग कर दें.अब इन्हे रोल कर लें. रोल करने के बाद इसके ऊपर भी तिल लगाएं. अब टेस्टी तिल रोल तैयार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक