रायपुर। रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 08215/ 08216 दुर्ग–उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल के साथ ओखा–हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल और पोरबंदर – हावड़ा – पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के के परिचालन में विस्तार के साथ समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया है.

इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाडी की गति को बढाई जा रही है. गाड़ी संख्या 08215 दुर्ग–उधमपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 2 से 30 दिसंबर तक चलेगी.  इसी प्रकार उदमपुर से गाड़ी संख्या 08216 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन उधमपुर से प्रत्येक गुरुवार को 3 से 31 दिसम्बर तक चलेगी. यह ट्रेन 4 एसी थ्री, 2 एसी टू , एक एसी टू कम एसी थ्री, 7 स्लीपर, 2 पावरकार और 3 सामान्य सहित कुल 19 कोचों के साथ चलेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905 ओखा–हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 06, 13, 20 एवं 27 दिसम्बर तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी. यह गाड़ी 5 एसी थ्री, एक एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर, 4 सामान्य तथा एक पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर – हावड़ा द्वि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23, 24, 30 एवं 31 दिसम्बर तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा – पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25, 26 दिसम्बर 2020 और 1, 2 जनवरी 2021 तक चलेगी. यह गाड़ी 5 एसी थ्री, एक एसी टू, 10 स्लीपर, 2 एसएलआर, 4 सामान्य तथा एक पेंट्रीकार सहित कुल 23 कोचों के साथ चलेगी.