रायपुर. कांग्रेस ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. खास बात ये है कि इस ज्ञापन को पीसीसी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी पकलु और बुधराम लेकर राजभवन पहुंचे थे. इसे कांग्रेस का विरोध जताने के एक तरीके के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल पुलिस परिवार की मांग और आंदोलन के मद्देनजर भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था , लेकिन समय नहीं मिला तो कांग्रेस ने दफ्तर के कर्मचारियों के हाथ ये ज्ञापन भिजवा दिया.
इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने Lalluram.com से बात करते हुए कहा कि जब जब राजभवन से समय नहीं दिया जाता तब तब कांग्रेस पकलु नाम का ब्रह्मास्त्र चलाती है.
पकलु और बुधराम बकायदा ई-रिक्शे पर सवार होकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के सचिव को ज्ञापन सौंपा.