पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी को दिए गए अल्टीमेटम का समय आज खत्म हो रहा है। इसके बाद आज CM मान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व सी.एम. चन्नी को सीधी चेतावनी देते हुए 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया था ताकि वह अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से नौकरी के बदले रिश्वत मांगने संबंधी सारी जानकारी सार्वजानिक करें।
उन्होंने कहा था कि अगर चन्नी ऐसा नहीं करते तो वह 31 मई 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा करेंगे।
क्या दी थी चन्नी ने सफाई
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए आरोपों को चरणजीत सिंह चन्नी ने नकारा था। इतना ही नहीं चन्नी सफाई देने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे, जहां उन्होंने अरदास करने के बाद कहा था कि हे भगवान, अगर मैंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने भतीजे या किसी अन्य रिश्तेदार से रिश्वत के रूप में एक रुपया भी लिया है तो मैं भगवान का ऋणी हूं। इतने लंबे समय तक मेरे भतीजे को जेल में रखा गया। रिमांड के बाद ऐसा कुछ क्यों नहीं निकला? चन्नी ने कहा कि मैंने आज तक किसी से एक रुपया भी रिश्वत नहीं ली, मैं किसी कोर्ट में नहीं जाऊंगा, क्योंकि भगवान से बड़ा कोई कोर्ट नहीं हो सकता। इस तरह के झूठे आरोपों से मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही भागने वाला हूं। वहीं मुख्यमंत्री ने चन्नी के बयान पर जवाब देते कहा था कि 2-4 दिन और लगाकार भांजे-भतीजों से अच्छी तरह से पूछ ले क्योंकि हो सकता है कि वह चन्नी साहिब से पूछे बिना काम करते हो, नहीं तो वह खिलाड़ी सामने लेकर आएंगे तो फिर उन्हें कोई जवाब नहीं मिलेगा।
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का कार्यक्रम का हुआ विमोचन
- MP: जबलपुर के टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, इछावर में शरारती तत्वों ने स्कूल के फर्नीचर और रिकॉर्ड जलाए
- Bihar News: जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- Hansita Abhilipsa Case: सेक्स ट्रैफिकिंग और झूठी पहचान के रहस्यमय जाल का खुलासा…
- Ahmadiyya Muslim: पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर अत्याचार, 70 साल पुरानी मस्जिद को किया जमींदोज, आखिर अहमदियों को अपना क्यों नहीं मानते मुसलमान