Mahakumbh 2025. महाकुंभ में कल यानी माघ महीने की प्रतिपदा तिथि, मकर संक्रांति पर होने वाले स्नान को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. अखाड़ों के परंपरा के अनुसार पहले से समय सारिणी निर्धारित की गई है. महाकुंभ में अमृत स्नान से संबंधित समय सारिणी जारी कर दी गई है. पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कल सुबह 6.15 बजे अमृत स्नान करेंगे.
श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी कल सुबह 6.15 अमृत स्नान करेंगे. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द सुबह 7.05 बजे अमृत स्नान करेंगे. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा श्री पंचाग्नि अखाड़ा और श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा सुबह 8 बजे अमृत स्नान करेंगे. इसके अलावा अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा कल सुबह 10.40 बजे अमृत स्नान करेंगे. साथ ही अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा भी स्नान करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : धर्म संसद में सनातन बोर्ड का हुआ गठन, जगद्गुरु शंकराचार्य की उपस्थिति में हुई घोषणा
महाकुंभ का भव्य शुभारंभ
बता दें कि पौष पूर्णिमा के पवित्र अमृत स्नान के साथ सोमवार को प्रयागराज त्रिवेणी पर महाकुम्भ का शुभारंभ हो गया है. जाति, मत, पंथ के भेद के बिना श्रद्धालु संगम तट पर सनातन संस्कृति की परंपराओं का पालन करने लाखों की संख्या में एकत्र हुए हैं. प्रयागराज के संगम तट पर आज लाखों श्रद्धालु बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के अपनी प्राचीन परंपराओं का पालन करेंगे. महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान पर सोमवार को संगम तट भारत की प्राचीन संस्कृति की आभा से दैदीप्यमान हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें