दिल्ली। मशहूर वॉच ब्रांड Timex भी अब स्मार्ट वॉच सेगमेंट में उतर गई है। कंपनी ने आफिशियली अपनी स्मार्ट वॉच लांच कर दी है।

Timex ने प्रीमियम एक्टिव iConnect स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। पहला सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत 6,995 रुपये है। वहीं स्टेनलेस स्टील मेस स्ट्रैप की कीमत 7,295 रुपये है। सिलिकॉन स्ट्रैप दो कलर ऑप्शन ब्लैक और पिंक ऑप्शन में आएगा। वहीं स्टेनलेस स्टील मॉडल सिल्वर और गोल्ड फिनिश में आएगा। ये दोनों वेरिएंट Timex India की वेब साइट और अथॉराइज्ड रिटेलर्स के पास सेल के लिए मौजूद रहेंगे।

अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो  Timex प्रीमियम एक्टिव iConnect स्मार्टवॉच का डॉयल साइज 36mm का होगा। यह डॉयल राउंडेड कार्नर के साथ आएगा। इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले टचस्क्रीन को सपोर्ट करेगा। ये वॉच वाटर रजिस्टेंट होगी। इस स्मार्टवॉच को दो ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसमेंं डायरेक्ट नोटिफिकेशन्स जैसे कॉल, टेक्स्ट और कैलेंडर इवेंट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही स्मार्टवॉच के बैक पैनल पर हर्ट रेट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसमेंं रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल मोड का सपोर्ट मिलेगा व पांच दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी।