मुंबई. पूरा फिल्म जगत इन दिनों मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत से गमजदा है. उनके निधन ने पति बोनी कपूर को तोड़कर रख दिया है. इस मुश्किल वक्त में श्रीदेवी के दोस्त पूरी ताकत से परिवार के साथ खड़े हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी औऱ पूर्व फिल्म अदाकारा टीना अंबानी ने बोनी कपूर को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसे देखकर बोनी काफी भावुक हो गए. टीना अंबानी श्रीदेवी के अच्छे दोस्तों में शुमार होती थी.
श्रीदेवी के निधन के बाद टीना ने बोनी कपूर को एक बेहद खास गिफ्ट दिया है. टीना ने बोनी को जो तोहफा दिया उसे देखकर बोनी बेहद इमोशनल हो गए. टीना ने एक सुंदर से सिल्वर फ्रेम में श्रीदेवी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को फ्रेम करवाकर बोनी कपूर को दिया. बोनी ने जैसे ही ये फोटो देखी वह इतने इमोशनल हो गए कि रोने लगे. बोनी ने इस खास फोटो के लिए टीना को शुक्रिया कहा है.