![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Tinna Trade Ltd Share Price: शेयर बाजार में एक छोटी सी कंपनी के शेयर धूम मचा रहे हैं. यह शेयर टिन्ना ट्रेड कंपनी का है. पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई है. पिछले पांच दिनों में ही इस शेयर में बार-बार अपर सर्किट लगा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-28-at-12.06.01-PM.jpeg)
पांच दिन में 76.07% रिटर्न (Tinna Trade Ltd Share Price)
सोमवार को भी इस शेयर में 9.99% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. टिन्ना ट्रेड लिमिटेड के शेयर ने महज पांच दिनों की अवधि में अपने निवेशकों को 76.07% का जोरदार रिटर्न दिया है. पांच दिन पहले 20 नवंबर को यह शेयर 32.26 रुपये पर था. जिसमें 76.07% के रिटर्न के बाद सोमवार को यह शेयर 56.80 रुपये पर बंद हुआ.
एक महीने में पैसा दोगुना हो गया (Tinna Trade Ltd Share Price)
एक महीने पहले 30 अक्टूबर को टिन्ना ट्रेड कंपनी का यह स्टॉक 27 रुपये पर था. जिसमें 110.37% की बढ़ोतरी के बाद यह स्टॉक 56.80 रुपये पर पहुंच गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/market-data-1024x576.jpg)
छह महीने में 138.86% रिटर्न (Tinna Trade Ltd Share Price)
छह महीने पहले 29 मई को यह शेयर 23.78 रुपये पर था. जिसमें छह माह की अवधि में 138.86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर ने 87.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 65.12% का रिटर्न दिया.
टिन्ना ट्रेड कंपनी के इस शेयर ने पांच साल में निवेशकों को 76.95% का रिटर्न दिया. 5 दिसंबर 2018 को यह शेयर 32.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया. 24 अगस्त 2018 को यह शेयर 79.85 रुपये पर था. जिसमें 28.87% का नेगेटिव रिटर्न दर्ज किया गया. पिछले 52 हफ्तों का शिखर 56.80 रुपये और निचला स्तर 21.56 रुपये दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक