Tips and Tricks: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मगर दूसरी तरफ लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. दिल्ली में कई जगहों पर पानी भरने की समस्या देखने को मिली. ऐसे में अगर आप बारिश के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स साथ लेकर बाहर निकल रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल, बारिश में भी स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और लैपटॉप को साथ लेकर चलते हैं, अगर इन गैजेट्स में पानी चला गया तो हजारों रुपये के गैजेट्स कुछ ही मिनटों में खराब हो सकते हैं.

गैजेट्स की सेफ्टी का रखें ख्याल

बारिश के मौसम में गैजेट्स की सेफ्टी बहुत मायने रखती है. एक छोटी सी मिस्टेक के कारण हजारों रुपये का नुकसान हो सकता है. कई बार इन गैजेट्स के साथ बाहर भी जाना पड़ता है और ऐसे गैजेट्स को पानी से बचाना एक चुनौती होती है. इसलिए इन्हें सेफ रखने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इसी के बारे में बात करने वाले हैं.

वॉटरप्रूफ बैग से बचेंगे गैजेट्स

बारिश के समय अगर कोई चीज आपके गैजेट्स को बचाने में सबसे ज्यादा काम आने वाला है वो है वॉटरप्रूफ बैग. इसके इस्तेमाल से आपके सारे इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पानी से सेफ रहेंगे. अच्छे वॉटरप्रूफ बैग में पानी जाने का खतरा नहीं होता है. जिससे आपके गैजेट्स भी सेफ रहेंगे. वॉटरप्रूफ बैग आपको बाजार और आनलाइन दोनों ही जगह आसानी से किफायती दाम पर मिल जाएगें. वहीं बारिश के मौसम में हमेशा गैजेट्स और जरुरी चीजें बैग में रखकर ही बाहर निकलें.

गैजेट्स गीली सतह पर न रखें

कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपने गैजेट्स को अनजाने में गीली सतह पर रख देते हैं. जिसकी वजह से पानी के संमर्पक में आने से गैजेट्स खराब हो जाते हैं और आपकी एक गलती के चलते आपको हजारों का नुकसान हो जाएगा. तो इस बात का खास ध्यान रखें.

गैजेट्स के भीगने पर करें ये काम

अगर आपका डिवाइस भीग जाता है तो उसको सुखाने के लिए सिलिकॉन कवर का यूज कर करें. इस बात का खास ध्यान रखे की भीगे हुए डिवाइस को तुरंत चार्ज न करें. सबसे पहले डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट को साफ करें. डिवाइस सुखाने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमान न करें. इसके अलावा डिवाइस को तुरंत ऑन न करें. डिवाइस को सुखाने के लिए उसे सूखी जगह पर रखें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m