कार की क्षमता और लोगों की जरूरत के आधार पर सस्पेंशन (Suspension) बनाया जाता है. सस्पेंशन अच्छी है तो लंबा सफर भी आपके लिए आरामदायक हो जाता है. सस्पेंशन (Suspension) खराब है और सड़क की स्थिति भी अच्छी नहीं है तो यह मान लीजिए कि आपको ही नहीं, बल्कि कार के लिए भी मुश्किल घड़ी आ जाएगी. ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं…

इन टिप्स को करें फॉलो

खराब सड़कों पर जाने से बचें. यदि मजबूरी हो तो पूरी सावधानी से गाड़ी चलाएं, नहीं तो सस्पेंशन टूट सकता है या निचला हिस्सा डैमेज हो सकता है.

गाड़ी में ओवरलोडिंग न करें. यह सबसे ज्यादा नुकसानदायक है. अमूमन यह देखा जाता है कि कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठ जाते हैं और उसमें सामान भी लोड कर देते हैं. इससे सस्पेंशन को सबसे ज्यादा नुकसान होता है.

एयर प्रेशर को भी लगातार चेक करना चाहिए. लगातार ड्राइव के दौरान यह देखने में आता है कि कई बार किसी टायर का प्रेशर कम रहता है तो किसी का काफी ज्यादा हो जाता है. सफर के दौरान ये भी कार के सस्पेंशन के लिए सही नहीं है.

कार के सस्पेंशन (Suspension) को लंबे समय तक अच्छा रखना चाहते हैं तो समय पर सर्विसिंग कराते रहें. हर लंबे ट्रिप के बाद एक बार मैकेनिक को जरूर दिखाएं. इससे मैकेनिक बता सकते हैं कि कहां पर समस्या है. समय पर पता चल जाने पर ज्यादा नुकसान से बचा जा सकता है.

हैवी ब्रेकिंग से बचना चाहिए. ऐसा करने से कार के सस्पेंशन पर असर पड़ता है. जब भी आप कार को अचानक से हैवी ब्रेक मारते हैं तो आपकी गाड़ी झटके से रुकती है, जिसका सारा भार आपके अगले सस्पेंशन पर आ जाता है और इसके कारण वो टूट भी सकता है.

इसे भी पढ़ें :