मोसीम तडवी, बुरहानपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच मप्र के बुरहानपुर जिले में भव्य बाइक रैली निकाली गई. शहर के नेहरु स्टेडियम से कलेक्टर, एसपी, डीएफओ और सभी प्रशासनिक अधिकारी सनरूफ गाड़ी में खड़े नजर आए. अधिकारी अपने हाथों में तिरंगा लेकर हवा में लहराते हुए शहर की गलियों से गुजर कर देश भक्ति का संदेश देते चले.

आखिरी सांस तक निभाई साथ जीने-मरने की कसम: पत्नी की मौत के गम में पति ने तोड़ा दम, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

भव्य बाइक रैली में सभी थानों से टीआई ने नेतृत्व में स्टाफ नेहरु स्टेडियम पर जमा हुए. यहां से बाइक सभी अधिकारियों के वाहनों के पीछे चले. शहर में निकली तिरंगा यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई. रैली में आकर्षण का केंद्र सनरूफ गाड़ियां और कलेक्टर, एसपी रहे. क्योंकि सनरूफ गाड़ियों पर खड़े होकर तीनों अफसर समेत जिले के अधिकारी तिरंगा लेकर हवा में लहराते हुए देश भक्ति का सन्देश देते चले.  रैली में डीजे पर देश भक्ति के गीत भी बजाए गए.

साधुओं की भेष में जेवरात और पैसों की ठगी: ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया, देखें VIDEO

रैली को देख कुछ समय के लिए लोग हैरत में पढ़ गए. रैली शहर के नेहरु स्टेडियम से निकल कर शहर की गलियों से होकर लालबाग के सागर टावर पर शपथ दिलाकर भव्य रैली का समापन किया. इस रैली में कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी राहुल कुमार लोधा, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंहग कनेश, सीएसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव, सहित थाना प्रभारी, संजय पाठक, हेमंत पाटीदार, एपी सिंह, विक्रम सिंह बामनिया, राजेश दुबे, सहित सभी जिले के पुलिस कर्मचारी, सहित सभी विभाग के कर्मचारी भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus