रोहित कश्यप,मुंगेली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में कहीं विरोध, तो कहीं समर्थन में रैली निकाली जा रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भी सीएए के समर्थन में नागरिक जागरण मंच ने रेस्टहाउस मैदान से विशाल जनजागरण रैली निकाली गई. इस अवसर पर नागरिकों ने 300 फीट की तिरंगा लेकर नगर में भ्रमण किया. इस यात्रा में बीजेपी भी शामिल हुई.

सांसद अरुण साव कहा कि जो हिन्दू सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाई 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, वे सभी अब भारत के नागरिक होंगे. यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है. जिन 6 समुदायों को इस कानून में नागरिकता लेने की सहुलियत दी गई है उसके अलावा भी पूरे विश्व में रह रहे हर समुदाय के लोगों के लिए पुराने नागरिकता कानून इंडियन सिटीजनशिप एक्ट 1955 के तहत नागरिकता लेने का अधिकार यथावत रखा गया है. उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

साव ने आगे कहा कि वो दिन चले गए जब मुसलमानों का इस्तेमाल होता था अब उन्हें भड़काना बंद करे, देश का हर मुसलमान देश हित के कानून में साथ खड़ा है. नागरिकता कानून उनका कोई अधिकार नहीं लेता. विपक्षी दल गलत तरह से भ्रम ना फैलाए.

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब लंबे समय से अन्याय का दंश झेल रहे लोगों को न्याय प्राप्त हुआ है. इस तरह से ऐतिहासिक भूल का सुधार हुआ है. निश्चित रूप से इस निर्णय से हम भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ है.